अपने फ़ोन को जल्दी चार्ज करने के 6 तरीके | How to charge android phone faster hindi

दोस्तों, अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपके पास सिर्फ 15 मिनट हैं और आपके फ़ोन की बैटरी Low है तो आप क्या करेंगे ? आप अपने फ़ोन को जल्दी से Charging पर लगा देंगे | लेकिन 15 मिनट के अन्दर आपका फ़ोन मुश्किल से 1-2% ही Charge हो पायेगा | लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप अपने Smartphone की बैटरी की कैसे Fast Charge कर सकते हैं, आइये देखते है




How to charge your Android phone battery faster


हमारे फ़ोन की बैटरी कई अलग-अलग संयोजानो से मिलकर बनी होती है इस लिए Battery को Fast Charge करने के लिए कोई एक समाधान तो नहीं है लेकिन अगर आप बुद्धिमानी से अपने Smartphone का उपयोग करते हैं और सही उपकरण रखते हैं, तो आप निश्चित ही अपने Phone की Battery को Fast Charge कर सकते हैं | तो आइये देखते हैं Android Phone की Battery को Fast charge करने के कुछ टिप्स |



Fast cherger

दोस्तों अगर आप आपने Mobile को Laptop से जोड़कर चार्ज करते है तो आपका फ़ोन बहुत ही धीमा Charge होगा | यदि आप अपने फोन को जल्दी से चार्ज करना चाहते हैं तो आपको अपने Phone को हमेशा Fast charger से ही Charge करें |


Switch off

यह एक पुराना और सरल तरीका है अपने फ़ोन को जल्दी से चार्ज करने का | अपने फ़ोन को जल्दी से चार्ज करने के लिए अगर आप अपने फ़ोन को Switch off कर दे और Charging पर लगा दें | इससे भी आपका फोन बहुत जल्दी चार्ज होगा |


Turn on power saving mode

फ़ोन चार्ज करते समय अगर आप अपने फ़ोन में Power saving mode चालू कर लेते है तो आपके फ़ोन की बैटरी की खपत भी कम होगी और आपका फ़ोन चार्ज होने में ज्यादा समय भी नहीं लगायेगा |


Never use wireless charging

अगर आपको इमरजेंसी के दोरान अपना फ़ोन जल्दी चार्ज करना है तो वायरलेस चार्जिंग से ना करें | इस तकनीक में पॉवर तेजी से फ़ोन तक नहीं पहुँच पाती और USB की तुलना में यह कम क्षमतावान होता है | इसलिए अगर आपको अपना फ़ोन इमरजेंसी में चार्ज करना है तो हमेशा वायर वाले चार्जर से ही चार्ज करें |


Use the right power adapter and cable

कई यूजर उनके फोन को अन्य चार्जर से चार्ज करते है | दुसरे चार्जर से चार्ज करने से आपके फोन का नुकसान हो सकता या चार्जिंग की स्पीड कम हो सकती है| क्योंकि सभी Chargers एक ही कैपेसिटी होते और इन चार्जर को आपके स्मार्टफोन के मुताबिक बनाया जाता है जिससे वे फोन को एकदम सही पॉवर दे सके| इसलिए वही Charger इसतेमाल करे जा आपके फोन के साथ आया है | अगर आप अन्य चार्जर युज कर रहे है और वह लो वोल्टेज दे रहा है तो आपका फोन स्लो चार्ज होगा | अतः हमेशा अपने फ़ोन के लिए सही Adapter और Cable से चार्ज करे |


Stop unwanted features

आप जिन Apps या फीचर्स का इस्तेमाल न कर रहे हों उन्हें बंद कर दें या Uninstall कर दें | ब्लूटूथ, w-ifi, hotspot, जीपीएस आदि ज़रुरत पड़ने पर ही खोले तथा चार्जिंग पर फ़ोन लगाने से पहले अगर आप ये सब बंद रखेंगे तो फ़ोन को चार्ज करने में काफी कम समय लगता है |





दोस्तों, ये थे Smartphone को जल्दी से चार्ज करने के लिए 6 खास टिप्स | अगर आपको कोई परेशानी है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम उसका उत्तर जरूर देंगे | पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें |


धन्यवाद्!




👇 यह भी पढ़ें 
भूल कर भी मत करना ये 5 काम कभी मत करना अपने फ़ोन में
कभी मत चलाना GB Whatsapp | आपका फ़ोन हो सकता है Hack 
Private Number Se Call Kaise Kare 
भूल कर भी मत चलाना Truecaller App 

Post a Comment

0 Comments