जानें केवल 12 Post लिखने पर कैसे मिला मुझे Adsense Approval | How to Get Google Adsense Approval With A New Blog 2018

नमस्कार दोस्तों, आज में आप लोगों को बताऊंगा की मुझे Blogger पर अपने Blog के लिए Adsense Approval कैसे मिला सिर्फ 12 Posts लिखने पर और आपको कुछ Tips भी देने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप भी बहुत जल्दी अपनी Blog को Adsense Approval के लिए तैयार कर सकते है और सिर्फ 15 से 20 दिन के अन्दर Adsense Approval पा सकते हैं | }तो चलिए देखते हैं How to get adsense approval for a new blog

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए में बता दूँ की ये मेरी ज़िन्दगी का पहला Blog है इससे पहले मैंने कभी भी Blogging के क्षेत्र में कदम नहीं रखा | मैं नहीं मानता की Blogging कोई कठिन काम है बस आपके अन्दर काम करने की लगन होनी चाहिए | जो लोग हार मान लेते हैं वो कभी कुछ भी नया नहीं कर पाते हैं लेकिन हर कम को सफल होने में थोडा समय लगता है इस लिए Blogging में भी आपको काम करते जाना है | Adsense Approval मिलना भी बहुत आसान है लेकिन यहाँ हर Blogger की ये जानने की इच्छा होती है की Adsense Approval लेने के लिए कितने पोस्ट होने चाहिए ? तो आइये इसे समझते हैं |

 

मैंने ये Blog कब और क्यों शुरू किया :

दोस्तों मुझे शुरू से ही Technology में रूचि है और मैं अपनी रूचि को दुनिया भर में Share करके ऐसे लोगों की मदद करना चाहता हूँ जो English नहीं पढ़ पाते या English में कमजोर हैं | मैंने ये Blog 4 अगस्त 2018 को Start किया था | वैसे तो मैं एक विद्यार्थी हूँ और साथ ही में मेरा एक Youtube पर Status King नाम से Whatsapp Status का चैनल है और अब में Blogging भी करता हूँ |


 यह भी पढ़ें: Blog के लिए 5 Best Templates

 मुझे कितने दिनों में Adsense Approval मिला :  

दोस्तों, मैं रोज़ एक नयी पोस्ट तो नहीं लिख पाया क्योंकि मुझे अपनी पढाई के साथ-साथ Youtube चैनल पर भी Videos बनानी होती है लेकिन मैंने लगभग 25 दिनों में 12 Post लिख दी थी जोकि 400 अक्षर से ज्यादा की थी | Post लिखने के बाद मेरे Blog में Adsense Apply करने का Option खुल चूका था | मैंने 12 पोस्ट पूरी लिखने के बाद Adsense के लिए Apply कर दिया था तथा Apply करने के 3 दिन बाद ही मेरा Adsense Account Approve हो गया जिससे मुझे बहुत Motivation मिला | मैंने अपने Blog को एक Custom Domain (.com) से जोड़ा जिसका इस्तेमाल करने से मुझे Adsense Approval एक ही बार में मिल गया | मैं आपसे भी यही कहना चाहता हूँ की अगर आप Custom Domain जैसे- .com, .us, .in आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी Approval एक ही बार में मिल जाएगा | अंत मैं बोलूं तो मुझे Adsense का Approval लगभग 25 दिनों में मिल गया यहीं अगर मैं रोज़ एक Post लिखता तो शायद 12 दिनों में आसानी से मुझे Approval मिल जाता |


Adsense approval trick for blogger.

  

Adsense Approval लेने के लिए ज़रूरी बातें :

आपको Adsense का Approval लेना है तो इन बातों का ध्यान रखें |
  • आपके Blog पर 10 से 15 पोस्ट होनी चाहिए |
  • Custom Domain होना चाहिए |
  • पोस्ट कही से कॉपी की हुयी नहीं होनी चाहिए |
  • पोस्ट में कोई भी Copyrighted फोटो नहीं होना चाहिए |
  • पोस्ट कम से कम 350 से 1000 या अधिक अक्षर की होनी चाहिए |
  • पोस्ट सही ढंग से लिखी हुई होनी चाहिए |
  • पोस्ट नियमितरूप से करते रहना चाहिए |
  • आपके Blog की Theme Simple और Responsive होनी चाहिए |
  • आपके Blog का Sidebar साफ़ दिखना चाहिए |
  • आपके Blog पर Privacy Policy, Terms & Conditions आदि Page होने चाहिए |


यह भी पढ़ें: Blog के लिए Privacy Policy पेज कैसे बनाये | 


Note: अगर आप Top Level Domain इस्तेमाल करते हैं (जैसे-.com, .in, .us आदि) तो एक ही बार में Adsense Account Approval हो जाएगा |


दोस्तों उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट पढ़ कर आपको आपके Adsense Approval को लेकर सवालों का जबाब मिल गया होगा | कोई परेशानी हो तो Comment करना ना भूलें |

धन्यवाद!

Post a Comment

2 Comments