हेल्लो दोस्तों, अगर आप एक Blogger हैं | और आप भी अपने Blog Post में Copyright Free Images इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ते रहें | आज का हमारा यह पोस्ट इसी पर आधारित है | जिसमे हम आपको Copyright Free Images डाउनलोड करना सिखायेंगे |
लेकिन अब सवाल आता है कि अगर हम किसी का Image इस्तेमाल नहीं कर सकते तो हम अपने Blog में Images कहाँ से लगाये ? तो चलिए आज मैं आपको ऐसी 3 Wesbsites के बारे में बताने जा रहा हूँ | जहाँ पर आपको आपके Topic के हिसाब से बहुत सारे Free Stock Photos मिल जायेंगे |
How To Download Non-Copyright Free Images For Blog Or Website
दोस्तों अगर आप Blogging में नए है और अगर आप Google Images से किसी का Image अपने Blog Post में डाल देते है, तो आपकी पोस्ट पर Copyright आने का खतरा बढ़ जाता है और साथ ही आपको अपने नए Blog पर Google Adsense Approval में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है |लेकिन अब सवाल आता है कि अगर हम किसी का Image इस्तेमाल नहीं कर सकते तो हम अपने Blog में Images कहाँ से लगाये ? तो चलिए आज मैं आपको ऐसी 3 Wesbsites के बारे में बताने जा रहा हूँ | जहाँ पर आपको आपके Topic के हिसाब से बहुत सारे Free Stock Photos मिल जायेंगे |
हमारे Blog में Image की ज़रुरत क्यों और कहाँ पड़ती हैं:-
अगर आप एक Post लिख रहे है तो Post में एक Image तो अवश्य इस्तेमाल करें, क्योकि वो Image ही आपके Blog की Featured Image जिसे सरल भाषा में Thumbnail कहते हैं | अगर आप अपने Blog में किसी चीज़ का Tutorial दे रहे हैं तो आपको उसमे भी Royalty Free Images की ज़रुरत पड़ती है |Stock Photos डाउनलोड करने के लिए Free 3 Websites:-
Website-1 For Royalty Free Images Download: Pexels
Website-2 For Royalty Free Images Download: Unsplash
Website-3 For Royalty Free Images Download: Pixabay
Conclusion:-
इन तीनों Websites से अगर आप Non-Copyright Images Download करके अपने Blog Post में इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके Blog के लिए अच्छा है | अगर आप नए Adsense Account के लिए apply कर रहें है तो इन Royalty Free Images का इस्तेमाल करें इस से आपको Adsense Approval मिलने में आसानी होगी | इन Images को आप Youtube Videos में भी बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं |
आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्टअच्छी लगी होगी | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करना ना भूलें तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें |
धन्यवाद!
Tags:- free images, free stock photos, free stock images, royalty free images, stock photos, free photos, free pictures, copyright free images, royalty free photos, free images for blogger, stock photography, royalty free images for commercial use, blogger free images, copyright free photos for blogging, free to use images, download images non-copyrigh, photo download sites,
0 Comments