ये 5 काम कभी मत करना अपने फ़ोन में | 5 Things You Should NEVER Do On Your ANDROID Phone (Hindi)

दोस्तों, Android Phone तो आप में से बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते होंगे तथा अपने फ़ोन से तरह-तरह के काम भी Complete करते होंगे लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको अपने Android Phone के साथ कभी नहीं करनी चाहिए |






5 Things You Should NEVER Do On Your ANDROID Phone


दोस्तों हो सकता है आपने कुछ ही समय पहले एक नया Phone खरीदा है या फिर आप नया फ़ोन लेने की सोच रहे है या फिर पिछले काफी लम्बे समय से किसी फ़ोन को इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन यहाँ पर दोस्तों इस List में ज़रूर ऐसा एक न एक काम तो होगा जो शायद आप आज तक अपने फ़ोन के साथ करते आये हैं जाने-अनजाने में जो आपको नहीं करना चाहिए | तो आइये देखते है क्या है इस List में

 

1. Installing Apps From Unknown Sources :

Guys, यहाँ पर जो सबसे पहला कम है वो है "Unknown Sources" से Apps को Install करना | मतलब नया फ़ोन लिया Apps चाहिए तो Google Play Store से Download करो लेकिन यहाँ पर बहुत सारे लोग जो वो जाते हैं Google पर और तरह-तरह की Websites से अलग-अलग APK Install करने के लिए Download करने की कोशिश करते हैं जहाँ पर कई बार Paid Apps आपको Free में मिल जाती हैं | यहाँ पर आपको यह काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योकि आपको नहीं मालुम जो App किसी Website से Download कर रहे हैं उसके ऊपर Google का कोई Control नहीं है तो उस App के अंदर कोई भी Malware Code हो सकता है जोकि आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है | Malware Code से आपके फ़ोन का डाटा लीक हो सकता है |

Play Store इतना बड़ा है वहां पर 2 Million से ज्यादा Apps हैं वहीँ से Apps को Install करें और भूल कर भी कभी Unknown Sources से कोई भी App अपने फोन में Install ना करें |

 

2. Killing Apps From Recent Apps Menu :

दोस्तों, यहाँ पर जो दूसरा काम है वो तो इतना Common है किसी को भी देख लो ज्यादातर सभी Android Users ये काम करते होंगे जो है बार-बार हर थोड़ी देर में Recent Apps का Button और वहां पर जो भी Recent Apps की लिस्ट होती है उनको Right-Left Swipe करते-करते Delete करते हैं और ये सोचते हुए की ऐसा करने से मेरा Phone तेज़ हो रहा है और मेरे फ़ोन की RAM Clean हो रही है, अब तो मेरा फ़ोन Fast बन जाएगा लेकिन ऐसा करना आपके फ़ोन के लिए नुकसानदायक है क्योंकि Android अपने आप में समझदार है उसके पास इतना दिमाग है कि कैसे आपके फ़ोन की Memory को Manage करना है | RAM जब कम पड़ेगी तो वो अपने आप कुछ Apps को Clean कर देगा और  नयी Apps के लिए जगह बना लेगा |


जब भी आप किसी App को Recent Apps से Clear कर देते हो तो वो App फिर से शून्य से शुरू होती है तथा वो App दुबारा से Load होता है तो ऐसे में Processor पर Load पड़ता है, आपकी बैटरी पर Load पड़ता है लेकिन अगर आप उस App को Recent Apps में छोड़ देंगे तो वो आपके फ़ोन के लिए अच्छी बात है |



3. Using An Antivirush App :

दोस्तों यहाँ पर जो तीसरा नाम है वो है Antivirush का | नया Phone खरीदा लेकिन फ़ोन इस्तेमाल करने के पहले दिन ही Antivirush चाहिए, अगर आप Computers में Antivirush इस्तेमाल करते हैं वो अलग बात है लेकिन Android Phones में आपको किसी भी Antivirush की ज़रुरत नहीं है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग Play Store से किसी एक Antivirush App को Install कर लेते है | अगर आप किसी भी Antivirish को अपने Phone में Install करते है तो वो भी उल्टा आपके Phone के Processor को, बैटरी को नुकसान ही पहुचायेगा तो क्यों अपने फ़ोन में Antivirush को Install करते हो |


4. Using Battery Savers :

यहाँ पर जो अगला नाम है वो है Battery Saver का | हमको Battery चाहिए जो सुबह से लेकर शाम तक चले और उसके लिए ही हम काम में लेते है तरह-तरह के Battery Savers को | आपको मालुम है Battery Saver क्या करता है ? Battery Saver भी वही काम करता है जो मैंने अभी आपको बताया, ये भी आपके Background में चलने वाले Apps को बंद करता रहता है | आप किसी App को खोलेंगे तो वो जल्दी से उस App को बंद कर देगा मतलब बार-बार वो यही काम करता रहता है जिससे उल्टा आपके फ़ोन की बैटरी पर नुकसान पहुंचता है और कुछ सामान्य काम करता है जैसे - ज़रुरत न पड़ने पर WiFi  बंद कर देना, GPS को बंद कर देना, Screen की Brightness को कम करना आदि तो वो काम तो आप खुद भी कर सकते हो उसके लिए आपको Battery Saver की क्या ज़रुरत है | कभी अपने Phone में किसी भी Battery Saver को Install न करें ये किसी भी काम नहीं आता है |



5. Restarting Your Phone :

दोस्तों यहाँ पर जो आखिरी चीज़ है वो Phone का Restart करना | हमारा जो Mobile Phone है लगातार इस्तेमाल करने के लिए ही बना है लेकिन अपने Mobile का स्वस्थ इस्तेमाल करने के लिए कभी-कभी Phone को Restart कर देना चाहिए वरना हम लगातार इस्तेमाल करते रहेंगे तो Data बनता रहता, बहुत सी ऐसी चीज़े है तो एक बार Clean करने के लिए फ़ोन को 5-10 दिन में एक बार Restart करना चाहिए जिससे आपके Phone का जो System है वो दुबारा Load होगा और आपको आपका फ़ोन हल्का सा Fresh मिलेगा
  •     दोस्तों आपको यही थी 5 चीज़े जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए अपने मोबाइल फ़ोन के लिए
  •     पोस्ट अच्छा लगा तो अपने Dosto और Relatives के साथ Share करना ना भूलें


धन्यवाद!

Post a Comment

6 Comments