दोस्तों, क्या आप परेशान हैं अपने फ़ोन की बेकार Battery Life से? क्या आपको अजीब लगता है जब आप पूरा दिन हाथ में आधा किलो की Power Bank को लेकर निकालते हैं?
आज के इस पोस्ट में मेने आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसे Tips जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Phone की Battery को पूरी तरह से अपने काम में ले पायेंगे अपने फायदे के लिए | तो आईये देखते हैं कुछ खास Battery Saving Tips For Android
दोस्तों, आज की तारीख में हमारे Mobile में तरह-तरह के Features हैं, बहुत की कमाल के Processors लगे हैं Battery भी ठीक है लेकिन हमारा रोज का फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका कुछ ऐसा हो गया है की हमें लगता है की हमारे Phone में Battery की कमी हो रही है | शाम होते-होते आपको 10-15% बैटरी की Warning आ ही जाती है फिर हमको साथ में रखना पड़ता है एक Power Bank या फिर ढूंढना पड़ता है Charging का Socket जहाँ पर आपका Phone आसानी से Charge हो सके लेकिन यहाँ पर कुछ मैं आपको आसान सी Tips बताने वाला हूँ जिनका आप इस्तेमाल करेंगे तो ये पक्का हो जायेगा की आपके Phone की Battery Waste नहीं हो रही है तथा वो आप अपने फायदे के लिए ही काम में ले रहे हैं तो आइये देखते हैं मोबाइल की बैटरी कैसे बचाये ?
और आप कभी नहीं कहेंगे की मेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है
धन्यवाद!
आज के इस पोस्ट में मेने आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसे Tips जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Phone की Battery को पूरी तरह से अपने काम में ले पायेंगे अपने फायदे के लिए | तो आईये देखते हैं कुछ खास Battery Saving Tips For Android
![]() |
मोबाइल की बैटरी कैसे बचाये |
Tips To Save Battery Life
और आप कभी नहीं कहेंगे की मेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है
1. Always keep your phone's radios off :
दोस्तों, आपके फ़ोन के अन्दर वैसे तो मुख्य Network होता ही है जोकि आपकी Sim का होता है लेकिन इसके अलावा बहुत सारे Networks होते हैं जैसे की - WiFi, Bluetooth, GPS, NFC आदि | ऐसे में हम जाने या अनजाने में हम बिना लेते हुए भी On छोड़ देते हैं | आप कहीं दूर हैं और दूर-दूर तक WiFi का नामोनिशान भी नहीं है लेकिन फिर भी आपके फ़ोन का Wifi जो है वो On पड़ा है, आपने किसी को कोई File Transfer करने के लिये Bluetooth चालू किया था लेकिन काम पूरा होने के बाद भी आपने अपना Bluetooth Off नहीं किया है, आपके फ़ोन में NFC On पड़ा हुआ है | अब आपको यह देखना है की आपके Phone के जो भी ऐसे Networks है जिन्हें आप काम में लेते हैं कभी-कभी ज़रुरत पड़ने पर उनको सिर्फ काम पड़ने पर ही On रखें फालतू में उन्हें On न रखें |2. Disable auto updates of apps:
यहाँ पर दूसरी Tip है वो है Apps Update को लेकर | Play Store में आप जायेंगे तो वहां पर App अगर आपने Auto-Update पर Select कर रखा है तो वो अपने आप Update होना चालू कर देते हैं | ऐसा होने से जब आपके फ़ोन में बैटरी कम होगी और उस समय आपके Apps Update होने लग जाते हैं तो आपके Phone की battery फालतू में खर्च होती हैं | इस लिए Auto-Updates को Off रखें तथा जब भी आप अपने घर हो और फ़ोन Charge हो तब Manually Play Store में जाकर Update कर लें |3. Turn off unwanted sounds & vibration:
दोस्तों, यहाँ पर आपको अब अपने Phone की कुछ फालतू के Sounds & Vibration को बंद करना है जैसे की - Lock - Unlock Sound, Dialer Sound, Touch Sound, Touch Vibration आदि | इन् सभी Extra Sounds, Vibrations को आपको बंद कर देना है ऐसा करने से आपको एक अच्छा अनुभव भी मिलेगा और आपके फ़ोन की Battery भी बच जाएगी |4. Turn off Auto Brightness and set screen Timeout:
दोस्तों यहाँ पर जो अगला Option है वो है आपके Phone की Screen को लेकर |आपको हमेशा अपने फ़ोन की Screen Brightness को कम रखना है और Auto Brightness को काम में नहीं लेना है | Auto Brightness में आपका फ़ोन का Sensor काम लिया जाता है जिससे वो देखता है आस-पास की लाइट कितनी है तब वो खुद से आपके फ़ोन की Screen Brightness को Adjust करता है जिससे आपके Phone की बैटरी पर असर पड़ता है और कम चलती है | इस लिए हमेशा Brightness को खुद से कम और ज्यादा करें | अब बात आती है Screen Timeout की यानी की वो निश्चित समय जिसके बाद आपके फ़ोन की Light बंद हो जायेगी | कई बार आप देखोगे तो आपको यह Time 2 मिनिट, 4 मिनिट, 10 मिनिट आदि मिलता है और ऐसे अगर आपके फ़ोन पर कोई Notification आता है तो फ़ोन की Sceen (2 मिनिट, 4 मिनिट, 10 मिनिट) जलती ही रहती है | ऐसे में आपके फ़ोन की Battery की खपत होती रहती है इस लिए उसे 20-30 सेकंड पर रखें |5. Never use Live Wallpapers:
दोस्तों यहाँ पर जो अगला Tip से वो है Wallpaper से लेकर | आपको अपने फ़ोन में कभी Live Wallpaper इस्तेमाल नहीं करना हैं | माना की दिखने में Live Wallpaper बहुत अच्छा लगता है लेकिन साथ ही ये आपके फ़ोन की Battery को भी खाता है | आपको हमेशा एक सादा Wallpaper ही इस्तेमाल करना है जो की आपकी Battery को बढ़ने में मदद करेगा | इस लिए हमेशा सादा Wallpaper ही इस्तेमाल करें |- दोस्तों यह थे कुछ Battery को लेकर Tips |
- उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह पोस्ट पसंद ज़रूर आया होगा |
- पोस्ट पर Comment और Share करना ना भूलें |
धन्यवाद!
0 Comments