भूल कर भी मत चलाना Truecaller App | Is truecaller safe? (Hindi)

Guys, Market में एक Mobile App चलती है जिसका नाम है Truecaller जो की Unknown Mobile Number का पता लगाती है लेकिन क्या आप जानते हैं ये App कितनी सुरक्षित है? Truecaller App आपके फ़ोन से आपकी Call Recording, Message यहाँ तक की आप किससे क्या बातें करते हो ये सब Trucaller App अपने पास रखता हे, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है How Safe Is Truecaller App?

         आज के इस पोस्ट में मैंने बताया हे की Truecaller App कितना सुरक्षित है और कैसे ये आपकी Personal Details अपने पास लेकर जाता हैं |
Is truecaller safe

How Truecaller works?

दोस्तों सबसे पहले समझते है की Truecaller App काम कैसे करती है | Truecaller एक Android Mobile App है तथा जितने लोग इस App को Install करते जा रहे हैं उन सब का Data Truecaller App अपने Server पर लेता जा रहा है | इसके बाद Machine Learning आदि से Truecaller ये देखता है की आपका नंबर आपके दोस्तों के फ़ोन में तथा आपके Relatives के फ़ोन में किस नाम से Save है | अब Truecaller को यह देखना है की आपके दोस्त द्वारा Save हुए Number में तथा आपके Relatives द्वारा Save किये हुए Number में कोन सा शब्द Common है | उससे Truecaller पता लगा लेता है आपका नाम क्या है, Surname क्या है | उसी हिसाब से Trucaller उस नंबर को एक नाम दे देता है | अब जब भी आप किसी को Call करेंगे तो Trucaller उसी नाम को दिखायेगा |   

घुमा फिर के Truecaller हमारा Data लेकर हमको दुसरो का Data दिखा रहा है |
अतः हमारी Privacy ख़राब होती है जैसे ही हम Truecaller Mobile App अपने Phone में डालते हैं क्योकि ये हमारा सारा Data उठा कर ले जाता है 




Truecaller is safe or not ? 

अब आप लोग बोलेंगे की Truecaller हमें Unknown Numbers बताने में सहायता ही तो कर रहा है अच्छी बात तो है हम लोगो का इससे फायदा ही तो हो रहा है तो यहाँ सबसे पहले में आपको इस App की कुछ Permission दिखता हूँ 

truecaller app safe
                   Truecaller App Permissions


यह App आपके कैमरे की Access भी लेगा, Microphone की Access भी लेगा ये आपके Audios Record कर सकता है | ये App इतने Permission ले रहा है तो आप किस से क्या बात कर रहे हैं वो भी सुन रहा है, आपकी Gallery से Photos भी उठा रहा है, आपको पता भी नहीं चल रहा है आपके Mobile से ये App आपकी क्या-क्या Detail उठा कर ले जा रहा है | इस लिए अगर आपको अपनी Privacy से प्यार है तो अभी Truecaller Mobile App को Uninstall कर दें |


How to use truecaller safely ?

  1. आप इस App की Website Truecaller.com अपने Mobile/PC के Browser पर खोलें |
  2. एक नयी Email की ID बना लो तथा इस नयी Email ID से इसको Sign In करके रख लो |
अब कभी भी आपको कोई Unknown नंबर से कॉल आये तो Truecaller.com पर जाकर वो Number उसके अंदर Search करो | इसका फायदा ये होगा की Truecaller आपका Data नहीं ले पायेगा और आप उसके Data Base से किसी का भी Number Search कर पाओगे लेकिन अगर आप इसकी Android App ही इस्तेमाल करोगे तो आप बिकुल भी नहीं बच सकते क्योंकि आपका सारा Data वो उठाता रहेगा आपको पता भी नहीं चलेगा |



आशा करता हूँ Truecaller क्यों इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ये आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा | अगर आपका कोई Friend या Relative Truecaller इस्तेमाल करता है तो उन्हें ये Post Share करना ना भूलें
धन्यवाद!

Post a Comment

2 Comments