Best Solution for Vodafone , Airtel & idea Service Validity Expired

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपसे बात करने वाला हूँ Airtel, Idea, Vodafone के ग्राहकों के बारे में | जो की बहुत ज्यादा परेशान है | अपने नंबर को कोई Jio में Port करा रहा है, तो कोई BSNL में | लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आपको किस Compny में अपनी निजी Sim को Port करना चाहिए |


 

 

अपने निजी नंबर को कैसे बचाएं :

दोस्तों, अगर आपके पास भी एक Airtel, Idea या फिर Vodafone का सिम  है | जो की आपका निजी नंबर है तथा बहुत सारे लोगो के पास आपका ये नंबर है और साथ ही साथ आपके BankAccount, गैस कनेक्शन या फिर हर जगह अपने अपना यही नंबर दिया हुआ है | और अगर आप इस नंबर को बचाना चाहते हैं तो आपको या तो अपने Sim Operator के अनुसान हर महीने Recharge कराना होगा या किसी और Operator में आपको Port करना होगा |


आखिर किस Operator में Port कराएँ ?

अगर आप अपनी निजी सिम को Port करना चाहते है या फिजूल खर्चो से बचना चाहते है तो आप अपनी Sim को Jio या फिर BSNL में Port करा लें | क्योकि अगर आप Jio में Port कराते है और आपके पास अगर कोई 4G मोबाइल है तो आपको सिर्फ 98 में 30 दिन की वैधता के लिए आपको 2GB इन्टरनेट तथा अनलिमिटेड कॉल्स मिल जाती है|

अगर BSNL की बात करे तो इसमें आपको ₹36 में 180 दिन की वैधता के साथ आप Outgoing तथा Incoming Calls का आनंद ले पायेंगे 


Note - Sim port करने से पहले ये निश्चित कर ले की आप जिस Operator में Sim Port करने जा रहे है उसके Network आपके घर , ऑफिस में अच्छे से आते है या नहीं...


Jio/BSNL में Port कराने के बाद भी हो सकती है आपकी  Sim बंद :

दोस्तों अगर आप Jio/BSNL में Port करा लेते है और आप ना तो किसी को कॉल करते हैं, ना इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो भी आपकी SIM बंद हो सकती है | इस लिएअच्छा होगा की आप अपनी Sim से हर महीने 10-15 मिनिट Outgoing Calls कर लें | अन्यथा की स्थिति में आपकी Sim बंद हो सकती है |

Jio, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL Outgoing/Incoming Calls Recharge Plans :

मित्रो, अब मैं आपको Jio, Airtel, Idea, Vodafone के Outgoing/Incoming Calls के  Recharge Plans के बारे में बता रहा हूँ |



Airtel :

₹ 35 - 26.66 Talk time + 100 MB Data. (28 DAYS).

₹ 65 - 55 Talk time + Tariff at 1p/sec On (Local/STD/LL) calls with 200 MB Data. (28 DAYS).

BSNL :

₹  36 - 50MB Data. (180 Days).

Idea :

₹ 35 - 26.66 Talk time + 100 MB (2G/3G/4G) Data. (28 DAYS).

Vodafone :


₹ 35 - 26 TT+2.5p/s+100MB Data. (28 Days).


Jio :

49 - Unlimited Voice Calls+1 GB 4G Data+ 50 SMS (28 Days). (Only For Jio Phone Users)
98 - Unlimited Voice Calls+2 GB 4G Data+ 300 SMS (28 Days). (Any 4g Mobile User)




Conclusion :

दोस्तों, Recharge मेरे हिसाब से अच्छा होगा की आप अपनी Sim BSNL या फिर Jio में Port करा लें | बाकी आप अपने एरिया के हिसाब से यह देखे की किस Network Operator की इन्टरनेट स्पीड और Calls की सुविधा अच्छी है तथा उसी में Port करा लें |


अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें Comment करें आपकी सहायता करने में हमें ख़ुशी होगी |

Post a Comment

0 Comments