कभी मत चलाना GB Whatsapp | आपका फ़ोन हो सकता है Hack

Whatsapp की तरह Unofficial बहुत सारी Apps हैं Whatsapp की जिन्हें लोग Install भी कर रहे हैं और इस्तेमाल भी कर रहे हैं जैसे - GB Whatsapp, Whatsapp Plus, Whatsapp Gold आदि लेकिन अगर अपने इन में से कोई भी App अपने फ़ोन में Install करके रखी है तो आप खतरे में पड़ सकते हैं | आज के इस पोस्ट में आपको GB Whatsapp से या किसी अन्य Unofficial Whatsapp के App से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहा हूँ, तो  आइये जानते है मैंने क्यों बोला Gb Whatsap Kabhi Use Mat Karna....


दोस्तों Market में Whatsapp की तरह बहुत सारी Apps चलती हैं जो बोलती हैं कि आपको वो Additional Features देंगे, जिसकी वजह से लोग उसे Install भी करते हैं और इस्तेमाल भी करते हें जैसे GB Whatsapp के उदहारण लेते हैं | GB Whatsapp अगर आप Install करते हो उसके अन्दर आपको बहुत सारे Features मिलते हैं जैसे -
  • अगर आप किसी को Message भेज रहे हो तो आपके नाम के ऊपर Online लिखा आएगा आप उसको छुपा सकते हो |
  • जब आप कुछ किसी ले लिए कुछ Type कर रहे हो तो सामने वाले को Typing लिखा आता है वो छुपा सकते हो |
  • इसके अन्दर एक DND (Do Not Disturb) Feature भी है जिससे अगर आपका इन्टरनेट On भी होगा तब भी आपके मेसेज ना तो आयेंगे ना ही जायेंगे |
  • इसके अन्दर आप Theme भी बदल सकते हो, Whatsapp के Icon के Colour बदल सकते हो |

 जो अतिरिक्त Features Official Whatsapp नहीं दे रहा है वो GB Whatsapp आपको देता है |


अब बात तो यह आती है कि हमको इतने सारे Features तो मिल रहे हें तो क्यों हम GB Whatsapp अपने मोबाइल में Install ना करें?


GB Whatsapp एक Unofficial Version है Whatsapp का तथा यह App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी और ना ही इनकी कोई Official Website है | इसके Developer का नाम  Omar है जो एक Arabian है मतलब एक Arabic Website चलता है और उसने ही इस GB Whatsapp App को बनाया है |

GB Whatsapp आपकी चैटिंग, प्राइवेट फोटो, विडियो, कॉल लॉग्स, डेबिट कार्ड की Details, पासवर्ड, संपर्क आदि अपने पास Record कर सकता है और कर भी रहा हो तो आपको क्या पता | क्योकि ये कोई Official App नहीं है ये एक Third Party App है तो आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है |

   इस लिए कभी किसी ऐसे GB Whatsapp, Whatsapp Plus, Whatsapp Gold App को अपने फ़ोन में Install ना करें वरना आप Hack हो सकते हैं | आप अब भी कोई ऐसा App इस्तेमाल कर रहे हें जो अपने Google Play Store से डाउनलोड नहीं किया है तो अभी उसे Uninstall कर दें |








आशा करता हूँ GB Whatsapp इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए ये आपको अच्छे से समझ आ गया होगा |


  1. अगर आपका अब भी कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करना ना भूलें |
  2. अगर आपके परिवार में या कोई दोस्त GB Whatsapp इस्तेमाल करता है तो ये पोस्ट उनके साथ Share करना ना भूलें
          धन्यवाद !