Diwali Whatsapp Viral Script Free Download 2018

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपके साथ Free में Diwali Whatsapp Viral Script को Share करने जा रहा हूँ | जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | यह Diwali Whatsapp Viral Script Blooger तथा Hosting दोनों पर ही काम करेगी |


Whatsapp Viral Script क्या है -

दोस्तों, आइये समझते है की ये WhatsappWishing Viral Script क्या हैं ?
दरअसल, यह एक Website का Link होता है | जिसे हमको खुद बनाना होता है | आपके पास भी Whatsapp पर बहुत सारे Whatsapp Viral Script के Links जैसे- Holi, Diwali, Rakshabandhan, Independence Day, Republic Day आदि त्योहारों के आते रहते होंगे  |

इस Link को जब आप Click करते हैं तो यह एक Website पर ले जाता है और वहाँ पर आपको एक सुन्दर सा पेज दिखाई देता हैं जिसमे आपको उस त्यौहार की शुभकामनाओ का सन्देश मिलता है | जिसे आप आपना नाम डाल कर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ Share कर सकते है |
तो अब आइये सीखते हैं अपना खुद का Whatsapp Viral Link बनाना |


Whatsapp Wishing Link से पैसे कैसे कमाते हैं -

दोस्तों जब आप अपने इस Whatsapp Wishing Viral Script को बनाओगे तब आप इस में Google Adsense के या फिर किसी और कंपनी के Ads लगा सकते हैं | अगर आप इस Link को अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को Whatsapp या Facebook पर Share करते हैं और आपकी Viral Script आपके दोस्तों को पसंद आती है तो वो ज़रूर उसे अपने दोस्तों को भेजंगे और ऐसे ही आपका Wishing Link viral होने लग जाता है |

अब बात आती है इससे पैसे कैसे कमा पाते हैं ? तो देखो अगर आप अपने Whatsapp Viral Script में Adsense या फिर किसी और कंपनी के Ads लगते हैं | और जब कोई व्यक्ति आपकी Website पर जाएगा तो उस बन्दे को आपके द्वारा लगी Ads दिखेंगी | और जब Ads पर क्लिक होगी तो आपकी Earning भी होगी |


Diwali Whatsapp Viral Script Free Download For Blogger\Hosting -

दोस्तों, आज में आपको एक Diwali Wish Script देने जा रहा हूँ | जिसे आप Free में Download कर सकते हैं और Blogger पर या फिर Paid Hosting पर इस्तेमाल कर सकते हैं |  

Viral Script को यहाँ से Download करें -



Diwali Wish Link

Diwali Whatsapp Viral Script Download For Blogger Free

 

Features Of Diwali 2018 Whatsapp Viral Script -

  1. Adsense Friendly.
  2. Mobile Friendly.
  3. Whatsapp तथा Facebook sharing butoons.
  4. Fast Load Time.
  5. Background Music.
  6. Blogger Supported.
  7. 100% Free
  8. Google Analytics 
  9. Adsense Ready

Requirements -

  1. Non-Hosted Adsense account.
  2. Domain name

आप इस Diwali Wishing Script से कितना पैसा कम सकते हैं -

Friends, आप इस Whatsapp Viral Script से इतना पैसा कमा सकते हैं जिसे आप सोच भी नहीं सकते | अगर आपका Wishing Link Viral हो जाता है तो आप एक दिन में ही कम से कम 50 डोलर तक कमा सकते हैं |


Blogger पर इस Script को कैसे Upload करें -

1. Blogger पर अपना Account Sign In कर लें |
2. Blogger के Theme Option पर जाए |


whatsapp viral script
मोबाइल सेटिंग पर क्लिक करें

3. "No. Show desktop theme on mobile devices" को चयन करें |


blogger theme
"No. Show desktop theme on mobile devices" पर क्लिक करें

4. अब आपको निचे की साइड में एक Option दिखेगा "Revert to classic themes" इस पर क्लिक करें 

 
blogger
Revert to claasic theme पर क्लिक करें

 

5. अब आपको "Change Navbar" पर क्लिक करना है तथा उसे Off कर देना है


navbar
Change Navbar पर क्लिक करना है तथा उसे Off कर देना है

6. अब आपको हमारे द्वारा दी गयी Diwali Viral Script 2018 को Download कर लेना है |


Diwali Viral Script 2018 को Download करें

7. अब आपको Download हुई Wishing Script को Notepad++ में Open करना है |

Script को Notepad++ के साथ खोलें


8. Google Analytics Code डालें, Adsense Ads के Option के निचे Google Adsense Ad Code लगा दें |
9. yoursite.com की जगह पर अपनी Website का Link डाल दें |

Yoursite.com की जहग पर अपनी Site का Link डालें
10. अब सारे Codes को Copy कर लें तथा Blogger के Theme option में जाकर उसे "Edit theme html" में Paste कर दें |

"Edit the html" में Paste कर दें |
11. अब Save theme पर क्लिक करें |



अब आपका Wishing Script Ready है | अब आपको इस Link अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ Share करें | अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपका Link viral हो सकता है जिससे आप बहुत सारा पैसा कम सकते हैं |


Conclusion -

दोस्तों आज हमने देखा की आप कैसे एक छोटा सा Diwali Whatsapp Viral Link बना कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं | और साथ मैंने आपको एक Diwali Whatsapp Sharing Script को edit करना तथा Blogger पर upload करना सिखाया |


आशा करता हूँ आज आप Whatsapp wish link को blogger पर set करना तथा पैसे कमाना आसानी से सीख पाए होंगे | अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आ रही है तो Comment करें हम उसका Reply ज़रूर देंगे |

धन्यवाद!





Tags - diwali whatsapp viral script free download, diwali message in hindi, diwali sms in hindi, happy diwali sms in hindi, diwali shayari, diwali sms in english, deepavali shayari, happy diwali sms, deepawali greetings in hindi, diwali ki shayari, deepawali sms, diwali ki shubhkamnaye in hindi, diwali slogan in hindi, happy diwali shayari hindi, deepawali ki shayari, happy deepawali, deepawali wishes in hindi, diwali sandesh in hindi, दिवाली विशेस, diwali massage, happy diwali status in hindi, दिवाली विशेस इन हिंदी, हैप्पी दीवाली मेस्सगेस

Post a Comment

1 Comments